राजस्थान के अलवर जिले में एक पालतू कुत्ते के भौंकने के कारण इंजीनियर की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया घटना रविवार रात की है जब संतोष शर्मा अपने कुत्ते को लेकर बाहर टहलने गए थे। तभी कुत्ता आकाश दलाल पर भौंकने लगा। इस पर आकाश और संतोष के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच आकाश ने चाकू से संतोष पर हमला कर दिया।
अलवर सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामनिवास के मुताबिक आनन फानन में संतोष को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। संतोष और दलाल दोनों एक ही आवासीय परिसर में रहते थे।
संतोष एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर थे और आकाश टैक्स असिस्टेंट है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को मृतक का शव परिवार को सौंप दिया।